सोना चांदी से जडि़त फूल डोल में निकली भगवान काली मर्दन सरकार की भव्य शोभायात्रा

भिण्ड, 06 सितम्बर। ढोल ग्यारस के पावन पर्व पर सोना चांदी से जडि़त भव्य फूल डोल में भगवान काली मर्दन सरकार की शोभायात्रा नगर के प्राचीन बड़ी जग्गा मन्दिर पर पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। यह फूल डोल यात्रा लगभग 182 वर्ष से बराबर निकाली जा रही है। यात्रा के साथ भक्तजन भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई देर रात समाप्त हुई। जहां जगह-जगह भजन मण्डली ने भगवान काली मर्दन सरकार के भजन गाए।
इस फूल डोल यात्रा का नगर वासियों को पूरे वर्ष इंतजार रहता है, यात्रा की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा पूरे समय दल बल के साथ मौजूद रहे। इससे पूर्व बड़ी जग्गा मन्दिर पर भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन भी किया गया। काली मर्दन सरकार के महंत श्री ओमदास जी महाराज ने बताया कि फूल डोल यात्रा हमारी धार्मिक आस्था है। सैकड़ों वर्षों से यह यात्रा ऐसे ही निकल रही है, नगर वासियों को इस यात्रा में शामिल होने का पूरे वर्ष इंतजार रहता है, कोरोना काल के बाद इस वर्ष लोगों में उत्साह कुछ अधिक देखा जा रहा है। फूलडोल यात्रा में राजनेता एवं समाजसेवी भी मौजूद थे।