राज्यमंत्री भदौरिया ने गोरमी में जल विहार मेले का किया भव्य शुभारंभ
भिण्ड, 06 सितम्बर। गोरमी नगर के ऐतिहासिक जलविहार मेला महोत्सव का मंगलवार को भव्य शुभारंभ मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने नगर के थाना रोड पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर किया। इस जल विहार महोत्सव का आयोजन नगर परिषद गोरमी द्वारा किया जाता है, शुभारंभ के उपरांत मेला रंगमंच स्थित धुरकोट मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का मुख्य नगर परिषद अधिकारी रामप्रकाश जगनेरिया ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा महेश्वरी जाटव ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष रजनी ओमकार यादव, कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजीव शर्मा, जनपद अध्यक्ष अशोक जाटव उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मप्र सरकार के राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओपीएस भदौरिया ने कहा कि जल विहार महोत्सव हमारी धर्म एवं संस्कृति की पहचान है, इस जल विहार महोत्सव को किस प्रकार और भव्य बनाया जाए, हमें इस ओर ध्यान देना होगा। इस प्रकार के मेले का लोगों को पूरे वर्ष इंतजार रहता है, जिससे लोग घर-गृहस्ती में काम आने वाले सामान की खरीददारी कर सकें। पिछले दो सालों से कोरोना काल की वजह से मेला नहीं लगा, इससे व्यापारियों को भी काफी निराशा थी। इस साल मेला काफी अच्छा लगा है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी काफी अच्छे आयोजित हो रहे हैं।
विशेष अतिथि कांग्रेस नेता राहुल सिंह भदौरिया ने कहा कि हम सबको मिल कर जल विहार महोत्सव के अस्तित्व को बचाना है, यह हमारा प्राचीन मेला है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम सब लोगों को नगर के विकास के लिए एकजुट होना होगा।
कार्यक्रम का संचालन जगत सिंह यादव एवं अंत में आभार नगर परिषद अध्यक्ष महेश्वरी जाटव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत गौरव दिवस के उपलक्ष्य में अगर के प्रतिभाशाली छात्रों एवं सफाई कर्मचारियों का मुख्य अतिथि ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकुमार जैन, कौशल तिवारी, मानसिंह यादव, पार्षद सुमन मुकेश यादव, भगवती प्रसाद थापक, सुंदर सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, बसंत राजावत, मोनू यादव, शिवराज यादव, विकास थापक, बल्लू यादव, जगदीश सोनी, दिनेश यादव, सोनू भदौरिया, सुभाष यादव, रामजीलाल थापक, डॉ. संतोष तिवारी, अरविन्द जैन आदि उपस्थित थे।