बुढ़वा मंगल पर कांक्सी सरकार का लगेगा छप्पन प्रकार का भोग

सभी कष्टों का निवारण करते है कांक्सी सरकार, दर्शन मात्र से मिलती है न्यायालयीन कार्यों में सफलता

भिण्ड, 04 सितम्बर। बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर दबोह के ऐतहासिक प्राचीन श्री कांक्सी सरकार मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुढ़वा मंगल के पर्व पर भव्य विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


मन्दिर के महंत श्रीश्री 1008 रामशरण दास जी महाराज ने बताया कि सर्वप्रथम छह सितंबर मंगलवार को सुबह छह बजे श्री कांक्सी सरकार की महाआरती, सात बजे बाल भोग का वितरण, आठ बजे सामूहिक संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ व फूल बंगला एवं छप्पन भोग की मनोहर झांकी व आठ बजे से प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्री कांक्सी सरकार सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। समिति ने बताया कि श्री कांक्सी सरकार की असीम अनुकंपा व आशीर्वाद से उनके चरणों में यह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में आए हुए भक्तगण प्रसादी लेंगे और अपने जीवन को सफल बनाएंगे।

सबके दु:ख हरते हैं और झोली भरते हैं श्री कांक्सी सरकार

जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि श्री कांक्सी सरकार मन्दिर जिले का एक ऐसा रमणीक स्थल है, जहां हर मंगलवार व शनिवार को हजारों की संख्या में भक्तगण मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से श्री कांक्सी सरकार के दर्शन करने के लिए आते हैं। बताया जाता है कि श्री कांक्सी सरकार से जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करता करता है श्री कांक्सी सरकार उसके सब संकट हर लेते हैं और उसके जीवन को खुशियों से भर देते हैं।

न्यायाधीश के नाम से भी जाने जाते है

कांक्सी सरकार न्यायाधीश के नाम से जाने जाते हैं, ऐसी मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति का कितना पुराना केश न्यायालय में चल रहा हो वह मंगलवार को एक अर्जी काक्सी सरकार पर लगा जाए तो उसे निश्चित रूप से न्यायालय में सफलता मिलती हैं।