खोये हुए बच्चों को शीघ्र तस्तयाव करने का प्रयास किया जाए : एएसपी

बाल कल्याण अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 24 अगस्त। भिण्ड जिले के समस्त थाने के बाल कल्याण अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे की उपस्थिति में आयोजित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुस्कान अभियान के तहत खोये हुए बच्चों को शीघ्र तस्तयाव करने का प्रयास किया जाए। किसी भी बालक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की जाती है। तो उसकी सूचना एवं तस्तयाव करने की सूचना एसजेपीयू मुख्यालय पर आवश्यक रूप से भेजी जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा थाने में रिपोर्ट लिखाई जाती है। उसके बाद उनके रहने का कोई स्थान नहीं होता है। ऐसी स्थिति में महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में प्रवेश दिलाया जाए।
चाइल्ड लाइन भिण्ड के संचालक शिवभान सिंह राठौड़ ने धारा 2(14) के तहत देख-रेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सूची प्रदान करते हुए बताया कि इस सूची जिन बच्चों को शामिल किया गया है। एसे बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष देख-रेख एवं पुनर्वास के लिए पेश किया जाए। कोई बालक एवं महिला सड़क पर अनाथ की तरह नहीं रहना चाहिए। उनके पुनर्वास की हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। बैठक में एसजेपीयू सउनि रामनारायण सुमन, योगेन्द्र सिंह बब्बर तथा बालगृह से अधीक्षक निधी चौबे, वन स्टॉप सेंटर से शिल्पी गुप्ता एवं चाइल्ड लाइन भिण्ड से नीलकमल सिंह भदौरिया, उपेन्द्र व्यास, अजब सिंह उपस्थित रहे।