आईएएस राजीव शर्मा युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे कल

भिण्ड, 24 अगस्त। भिण्ड की धरती पर जन्मे और भिण्ड में ही जिन की शिक्षा दीक्षा हुई तथा वर्तमान में मप्र के शहडोल संभाग के कमिश्नर आईएएस राजीव शर्मा 26 अगस्त को भिण्ड शहर के युवाओं और साहित्यकारों के बीच विमर्श करेंगे। इस कड़ी में सबसे पहले शा. उत्कृष्ट विद्यालय भिण्ड में दोपहर 12 से 12.30 बजे तक छात्रों को संबोधित करेंगे।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राजीव शर्मा इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं। दोपहर एक से दो बजे तक शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को क्या तैयारी करना चाहिए, इस संदर्भ में संबोधित करेंगे। राजीव शर्मा ने बीए तथा एमए एमजेएस महाविद्यालय से किया था एवं छात्र संघ के सचिव भी रहे हैं। दोपहर तीन बजे कलेक्टर कार्यालय में कैरियर काउंसलिंग के संदर्भ में मार्गदर्शन करेंगे। शाम चार बजे किताबघर भिण्ड पर लेखक से मिलिए कार्यक्रम के अंतर्गत वह अपनी पुस्तकों के संदर्भ में चर्चा करेंगे। राजीव शर्मा ना केवल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं, अपितु उन्होंने लेखन के क्षेत्र में भी पूरे भारत में अपनी एक अनूठी छवि बनाई है। आदि शंकराचार्य और भगवान परशुराम के जीवन पर उनकी दो पुस्तकें भारत की विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों की दक्षता संवर्धन के लिए लिखी गई उनकी पुस्तक ‘द एसडीएम’ आजकल बहुत लोकप्रिय हो रही है। ‘युगयुगीन मंडला’ तथा ‘उम्र की इक्कीस गलियां’ भी तत्कालीन पाठकों द्वारा बहुत सराही गई थीं। वन्य जीवन छायाकार के रूप में भी उनकी फोटो गैलरी देश के कई शहरों में लग चुकी है। डॉ. मनोज जैन युवाओं से अपील की है कि उक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर अपने जीवन में कैरियर और लक्ष्यों के प्रति ज्ञान अर्जित करने का अवसर प्राप्त करें।