चंबल का पानी और मिट्टी लेकर युवा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रवाना

भिण्ड, 24 अगस्त। पिछले महीने हुई राज्य स्तरीय युवा पंचायत में चयनित छात्रों को मप्र शासन द्वारा मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भ्रमण के लिए भेजा गया। छात्र अटारी बॉर्डर पर पहुंचकर शहीदों को नमन करेंगे, साथ ही अपने साथ लाई हुई मिट्टी व जल वहां अर्पण करेंगे। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र से अंकित दुबे व शा. एमजेएस महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट अभिनेन्द्र सेंगर व एनएसएस से अंकित भदौरिया सहभागिता कर रहे हैं। इस अवसर पर एमजेएस प्राचार्य डॉ. बृजबाला राय एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन रविकांत सिंह, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना संयोजक प्रो. प्रदीप सिंह भदौरिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।