विद्यावती स्कूल में इंवेस्टीचर सेरेमनी का हुआ आयोजन

भिण्ड, 24 अगस्त। विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल भिण्ड में छात्र परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कामना सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने अध्ययन के साथ-साथ शैक्षणेत्तर गतिविधियों में सहभागिता करना आवश्यक है। जो उनके व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देती है। साथ ही विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजनों से विद्याथियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और उनमें जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डीएसपी पूनम थापा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिनचर्या का निर्धारण और गहन परिश्रम आवश्यक है, तभी सफलता प्राप्त होती है। विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेन्द्र परिहार ने कहा कि छात्र परिषद में जिन छात्र-छात्राओं को जो जिम्मेदारियां मिली हैं, उन्हें पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा से निर्वहन करने की आवश्यकता है और छात्र जीवन से यदि उत्तर दायित्व निर्वहन करना सीख लिया तो भविष्य में सकारात्मक परिणाम आते हैं और हम समाज एवं राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी भली प्रकार निभाना सीखते हैं।
इंवेस्टीचर सेरेमनी के विद्यालय के छात्र प्रमुख के रूप में आदित्य शर्मा एवं छात्रा प्रमुख के रूप में शालिनी कुशवाह को नामित किया गया। जबकि छात्र खेल कप्तान संतोष सिंह भदौरिया, छात्रा खेल कप्तान कात्यायिनी कुशवाह के अलावा अलग-अलग हाउस के प्रमुखों का भी गठन किया गया। संस्था प्रमुख अमित दुबे ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गठित छात्र परिषद के माध्यम से कक्षा के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के मध्य सांमजस्य स्थापित होकर गुणवत्ता में और सुधार होगा। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सौरभ चड्ड सहित संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे।