भिण्ड, 24 अगस्त। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार बुधवार को को शा. कन्या उमावि लहार में सुबह 10 बजे से विकास खण्ड स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एलनिको जबलपुर से पधारे स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ. विनीत कुमार कृत्रिम अंग विशेषज्ञ, डॉ. प्रनेश मिश्रा श्रवण विशेषज्ञ एवं डॉ. सागर कृत्रिम अंग विशेषज्ञों द्वारा और जिला चिकित्सालय भिण्ड से पधारे डॉ. आरके अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. आरएन राजौरिया नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. रविकांत जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ और डॉ. प्रशांत पाठक शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। खण्ड स्तरीय शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार आरए प्रजापति, सहायक परियोजना समन्वयक आईईडी भिण्ड अभय सिन्हा और जिला समन्वयक प्रौढ़ शिक्षा भिण्ड विवेक शर्मा की उपस्थिति में खण्ड स्तरीय चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन और माल्यार्पण कर शिविर को प्रारंभ किया गया।
शिविर में खण्ड श्रोत समन्वयक लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिविर में 254 छात्र एवं छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिसमें से 42 बच्चों को चिकित्सीय मूल्यांकन के आधार पर कर 60 उपकरण चिन्हित किए गए, शिविर में दिव्यांगता, अस्थि बाधित, मूक बघिर, दृष्टिहीन, मानसिक मंद आदि का चिकित्सीय मूल्यांकन एवं दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र, पहचान पत्र बनाए जाने की भी अनुशंसा की गई तथा शिविर में दिव्यांग बच्चों को मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर सहायक उपकरण सामग्री जिनमें बैसाखी, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, हियरिंग मशीन, कैलीपर्स इत्यादि सामग्री दिव्यांग बच्चों के चिकित्सीय मूल्यांकन के आधार पर और बोर्ड की अनुशंसा पर बाद में पात्र दिव्यांग बच्चों को स्वीकृत उपकरण प्रदान किए जाएंगे, शिविर में मेडिकल बोर्ड के समस्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र एवं सहायक उपकरण सामग्री को प्रदान करने की अनुशंसा की, शिविर में विकास खण्ड लहार के अंतर्गत समस्त शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठवी तक के दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया और उपस्थित सभी दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं को शासन के निर्देशानुसार भोजन और 30 रुपए की नगद राशि किराए के रूप में प्रदान की गई। आज के चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में ब्लॉक प्रभारी (सीडब्ल्यूएसएन) अनूप सिंह भदौरिया एमआरसी लहार, सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया, अकादमिक समन्वयक अरविंद श्रीवास्तव, अतहर सिद्दीकी, अखिलेश गुप्ता एवं जन शिक्षकों में जनक किशोर दीक्षित, जितेन्द्र सिंह राजावत, संजय कांकोरिया, बृजेन्द्र सविता, मुलायम सिंह, संतोष परिहार, प्रशांत त्रिपाठी, राजेश सिंह राजावत, सौरभ ओझा, रजनीश पांडेय, नागर और आकाश दीक्षित सहित अन्य शिक्षक एवं समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।