भिण्ड, 23 अगस्त। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित जी टीवी कंपनी प्रबंधन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा रहा है। कई दिनों से कंपनी के मुख्य गेट के ऊपर छत पर लगाया गया राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लटका हुआ है। गौर करने वाली यह है कि प्रतिदिन कंपनी कर्मचारी-अधिकारियों का उसी गेट से आना जाना होता है, दिन में भी कई बार बाहर और अंदर जाना होता है, फिर भी जिम्मेदारों को उल्टा लटक रहा राष्ट्रीय ध्वज दिखाई नहीं दे रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता बृजेन्द्र पाल बंसल ने कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध थाने में शिकायत कर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।