सीएमएचओ ने सफाई कर्मचारियों को पूर्ण सुविधाएं देने का दिया आश्वासन
भिण्ड, 23 अगस्त। सेंगर सिक्योरिटी एवं लेवर सर्विस प्रालि एजेंसी भ्रष्टाचार में लिप्त है, उसे सफाई कार्य के ठेका के टेंडर प्रक्रिया से बाहर किया जाए। यह बात राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एडवोकेट गुड्डू संजय वाल्मीकि ने सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह एवं सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल को दिए ज्ञापन में कहीं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वाल्मीकि ने आरोप लगाया है कि सेंगर सिक्योरिटी एवं लेवर सर्विस प्रालि एजेंसी द्वारा जहां सफाई कार्य का ठेका लिया है, वहां बड़ी मात्रा में शोषण किया जा है, उदाहरण के लिए जिला चिकित्सालय मुरैना में सेंगर सिक्योरिटी एवं लेवर सर्विस प्रालि एजेंसी का ठेका चल रहा है, जहां सफाई कर्मचारियों को पांच हजार या छह हजार रुपए नगद वेतन का भुगतान किया जा रहा है। जबकि शासन के आदेशानुसार सफाई कर्मचारियों को बैंक के माध्यम से कलेक्टर रेट से वेतन का भुगतान किए जाने का प्रावधान है तथा सफाई कर्मचारियों को आज दिनांक तक ईपीएफ एवं ईएसआईसी कटौती की जानकारी नहीं है। इससे यह साबित होता है सेंगर सिक्योरिटी एवं लेवर सर्विस प्रालि एजेंसी सफाई कर्मचारियों का आर्थिक शोषण कर रही है। वाल्मीकि ने मांग की है कि सेंगर सिक्योरिटी एवं लेवर सर्विस प्रालि एजेंसी के अलावा किसी अन्य एजेंसी को टेंडर दिया जाए, यदि सेंगर सिक्योरिटी एवं लेवर सर्विस प्रालि एजेंसी को टेंडर दिया जाता है तथा एजेंसी द्वारा भविष्य में यदि सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जाता है तो उसकी जबावदारी सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन की होगी।
यूनियन की मांग पर सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह तथा सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि लेवर को पूर्ण वेतन, ईपीएफ, ईएसआईसी का भुगतान किया जाएगा। यदि किसी प्रकार की धांधली होती है तो ठेका समाप्त किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, जिलाध्यक्ष लालजी करोसिया, मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे, सुनिल, राजू, मंथू, अमित, राजू, धर्मेन्द्र, अजीत, उपेन्द्र एवं गौरव सुपर वाइजर आदि उपस्थित थे।