भिण्ड, 23 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार की अनुशंसा पर युवा मोर्चा भिण्ड के जिलाध्यक्ष विक्रांत कुशवाहा द्वारा मालनपुर के युवा नेता वार्ड क्र.दो के पार्षद अनिल शर्मा को मालनपुर मण्डल का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्होंने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार माना है। उन्होंने कहा है कि पार्टी द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूरी ईमानदरी से निभाऊंगा। अनिल शर्मा को अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके मित्रों और नगर के गणमान्य लोगों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।