ग्राम बैजला में चौपाल कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 21 अगस्त। लहार विधानसभा के मोरखी पंचायत के मजरा ग्राम बैजला में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में बोलते हुए संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जागरुक होकर ग्रामीणों को पंचायत सचिव पटवारी आदि से लेनी चाहिए। सरकार द्वारा हर वर्ग गरीब किसान मजदूरों के हित में योजनाए संचालित की जा रहीं हैं। चौपाल में प्रधानमंत्री आवास, किसान कल्याण, किसान सम्मान निधि, संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की विस्तार से जानकारी दी गई।
चौपाल में सामाजिक समरसता को लेकर तथा गांव में अवैध शराब न बिकने देने तथा न पीने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि हमें जातिगत भेद भुलाकर समाज क सभी वर्गों को जोड़कर नशे के खिलाफ जन जागरुकता की मुहिम छेडऩी होगी। गांव की छोटी-छोटी समस्याओं को आपस में मिलकर निपटाना होगा एवं सार्वजानिक मुद्दों को लेकर मुखर होना होगा।
इस अवसर पर संत बृंदावन दास ने कहा कि हमारे गांव में पहली बार ऐसी चौपाल लगी है, जिसमें सभी वर्गों के हित की बात कही गई है। पूरा गांव अब एक जुट है एवं सार्वजानिक प्रयास से गांव की छोटी छोटी समस्याओं का निदान करेंगे। रंजीत बघेल ने कहा कि समग्र समाज एकजुट होकर नशे के खिलाफ मुहिम प्रारंभ करें। जातिगत भेदभाव समाप्त कर सभी युवाओं को साथ आना होगा। डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने सभी को एकजुट रहने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन संचालन रामकुमार बघेल ने किया। इस मौके पर ग्राम सुधार समिति बनाई गई। कार्यक्रम में रामकुमार बघेल, शिवकुमार बघेल, छोटू बघेल, राकेश बघेल इटाई, बैजू सिंह, रामेश्वर बघेल, कल्लूसिंह, नाथूसिंह, रामकिशुन बघेल, पूरन सिंह, कमल सिंह, प्रयाग सिंह, देवसिंह बघेल, गंगाराम बघेल, मुन्ना बघेल, प्रमोद सिंह, दयाशंकर बघेल, प्रेमसिंह बघेल, प्रदीप सिंह, बुधुसिंह, पानसिंह, हरदयाल बघेल, रामप्रकाश बघेल, कैलाश प्रजापति सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।