सितंबर में चलेगा सीटू का महा सदस्यता अभियान

भिण्ड, 21 अगस्त। सेंट्रल ऑफ ट्रेड यूनियन सीटू की विस्तारित बैठक मालनपुर स्थित सर्किट हाउस पर अनीता कौशल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह सेंगर ने एक कार्य योजना प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सितंबर माह में सीटू द्वारा विभिन्न विभागों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में मामला उठाया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से एवं सहायिकाओं से जिला प्रशासन द्वारा एक तरफ बूथ लेवल आफीसर का कार्य कराया जा रहा है, तो दूसरी तरफ आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित करने की जिम्मेदारी अगर आंगनबाड़ी केन्द्र बूथ लेवल आफीसर का कार्य के कारण बंद होता है तो अधिकारी उनका मानदेय काट लेते हैं, जो असंवैधानिक है। आंगनबाड़ी सुपर वाइजर एवं अधिकारी घालमेल करना बंद करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को जून माह से अभी तक मानदेय नहीं मिला जिसके लिए जिला प्रशासन की निंदा की गई और शीघ्र मानदेय प्रदाय करने की मांग की गई। हम्माल पल्लेदारों ने बताया कि शहर के कुछ व्यापारियों द्वारा उनसे काम करवा लिया है अब मेहनताना देने में आनाकानी कर रहे हैं। यही हालत भवन निर्माण मजदूरों की है उन्हें भी मजदूरी के रुपए नहीं मिलते। महंगाई के दौर में बच्चों का जीवन यापन करना भी काम करने के बाद भी मुश्किल हो रहा है। बैठक में वरिष्ठ मजदूर नेता देवेन्द्र शर्मा, उदय सिंह श्रीवास, किशन सिंह भदौरिया, विनोद सुमन, अनिल दौनेरिया, महेश्वरी, विनोद शर्मा, रामचंद्र सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।