भिण्ड, 21 अगस्त। अकोड़ा नगर परिषद में सोमवार को 25 क्रिकेट खिलाडिय़ों को नि:शुल्क क्रिकेट किट उपलब्ध कराई गई। यह किट डॉ. डीके शर्मा की ओर से खिलाडिय़ों को नि:शुल्क दी गई।
किट प्रदान करते सम डॉ. डीके शर्मा ने कहा कि ग्रामीण इलाके में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उनको प्रशिक्षण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अकोड़ा में खिलाड़ी तो बहुत हैं, लेकिन उनके पास खेलने के लिए कोई ग्राउण्ड नहीं है और कहीं बाहर खेलने जाते हैं तो उनके पास खेल का सामान नहीं है। इसी सोच के चलते कस्बे के क्रिकेट खिलाडिय़ों को किट तीसरी बार उपलब्ध कराई गई है। खिलाडिय़ों को खेल के साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर समाजसेवी मुन्ना यादव, श्यामबाबू ओझा, गणेश ऋषीश्वर, प्रमोद राजावत, अखिलेश लंगुरिया, प्रमोद सिंह राजावत, सेवाग, अन्ना, अभिषेक ऋषिश्वर, रुद्रप्रताप, अभिषेक शर्मा, अभिषेक यादव, अनिल ओझा, मीनू यादव, सचिन यादव, अनूप यादव, सोनवीर राजातव, रिषभ यादव सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।