गौरी सरोबर में अज्ञात युवक एवं भीमनगर में अज्ञात वृद्ध का शव मिला, मर्ग कायम

भिण्ड, 12 अगस्त। शहर के गौरी सरोबर एवं भीम नगर में दो अज्ञात लोगों के शव मिले हैं। पुलिस ने दोनो मामलों में मर्ग कायम कर शवों की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत चंदूपुरा निवासी शिवम पुत्र ब्रह्मानंद शर्मा ने गुरुवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि वह अद्र्धनारेश्वर मन्दिर गौरी सरोबर पर आया था, यहां गौरी सरोबर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव पानी में से निकलवाकर पीएम के लिए भेजकर उसकी शिनाख्ती शुरू कर दी है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के भीमनगर में शराब ठेके के सामने वाली गली में लगभग 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव मिला है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर उसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं।