भिण्ड, 29 जुलाई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम एक जनवरी 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए किया जाना है। सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्र.नौ अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद अजा की कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाना है।
डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पराग जैन ने बताया कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां, जिनमें मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, पुनव्र्यवस्था डीएसई, मल्टीपल प्रविष्टियों, लॉजिकल एरर आदि का निरस्तन, जहां कही आवश्यक हो, निर्वाचक नामावली में धुंधली, खराब गुणवत्ता और विनिर्देशन और गैर-मानवीय छवियों को प्रति स्थापित करके अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरों को सुनिश्चित करते हुए छवि गुणवत्ता में सुधार, खण्ड भागों की पुनर्रचना और मतदान केन्द्रों के खण्ड भाग की सीमाओं के स्थान के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप देना और मतदान केन्द्रों की सूची को अनुमोदन प्राप्त करना, इस तरह के गेप को कम करने के लिए उनकी पहचान करना एवं रणनीति बनाकर अंतिम रूप देना चार अगस्त से 24 अक्टूबर तक, प्रारूप 1-8 की तैयारी एक अक्टूबर के संदर्भ में पूरक और एकीकृत ड्राप्ट रोल तैयार करना 25 अक्टूबर से सात नवंबर तक, पुनरीक्षण गतिविधियां एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन नौ नवंबर, दावे आपत्तियां दर्ज करने की अवधि नौ नवंबर से आठ दिसंबर तक, विशेष कैम्प की तिथि पांच एवं छह नवंबर, 12 नवंबर एवं 13 नवंबर, दावे आपत्तियों का निराकरण 26 दिसंबर तक, नामावली के हैल्थ पेरामीटर को जांचना अंतिम तिथि और प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना, डाटावेस को अपडेट करना और परिशिष्टों को मुद्रित करना तीन जनवरी एवं निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2023 को किया जाएगा।