कुण्डेश्वर महादेव पर श्रावण पूर्णिम तक चलेगा अखण्ड ऊँ नम: शिवाय का जप

भिण्ड, 25 जुलाई। कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर उदासीन आश्रम सिटी कोतवाली के सामने इटावा रोड भिण्ड में पूरे श्रावण मास अखण्ड संकीर्तन के साथ ऊँ नम: शिवाय महामंत्र का जाप हो रहा है।


जानकारी देते हुए महंत श्री मोहन मुनी (मोनू महाराज) ने बताया है कि परम पूज्य गुरुदेव महंत श्री ब्रह्मऋषि जी महाराज पूर्व अध्यक्ष उदासीन बड़ा अखाड़ा परिषद के आदेशानुसार पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष श्रावण मास के पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ के नाम जप संकीर्तन धुनी के साथ गुरुपूर्णिमा 13 जुलाई से अनवरत जारी है। यह ऊँ नम: शिवाय जाप श्रावणी पूर्णिमा तक अनवरत चलेगा। जिसमे सूर्योदय से शाम तक महिला मण्डल व सूर्यास्त से सुबह तक पुरुष जप संकीर्तन कर रहे हैं। आज श्रावण के दूसरे सोमवार होने के कारण भारी संख्या में भक्तों ने बाबा कुण्डेश्वर नाथ के दर्शन कर धर्म लाभ लिया। सभी भक्तों से निवेदन है कि इस पावन अवसर पर मन्दिर पहुंचकर ऊँ नम: शिवाय महामंत्र जाप में सहभागिता करें।