भिण्ड, 25 जुलाई। जिले की गोरमी तहसील के ग्राव सुकांड से चित्रकूट धाम तक दंडवती परिक्रमा का शुभारंभ 20 जुलाई को श्रीश्री 1008 हरिगिरी महाराज के शिष्य गोविन्द गिरी ने गांव के समस्त भक्तगण के सानिध्य में किया। यह दण्डवती परिक्रमा चित्रकूट धाम पहुंचेगी, जिसकी अवधि 90 दिन मुक्कर्र की गई है। दण्डवती परिक्रमा सोमवार को सुबह सात बजे मेहगांव कस्वे से गुजरी। जहां नगर के लोगों ने दंडवती परिक्रमा कर रहे हरिगरी महाराज के शिष्य गोविन्ंद गिरी का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।