मेहगांव में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित लैब का हुआ उद्घाटन

भिण्ड, 01 दिसम्बर। मेहगांव नगर में पहली बार आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित बालाजी पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी नाथूराम चुरारिया, अमित दांतरे पिंकी, सुधा राठौर, बंटू पुरोहित, पुरुषोत्तम राजौरिया, डॉ. योगेन्द्र तोमर, धर्मेन्द्र गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवी नाथूराम चुरारिया ने कहा कि मेहगांव में अच्छी एवं आधुनिक लैब न होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बालाजी पैथोलॉजी लैब से मरीजों को त्वरित जांच उपलब्ध हो सकेगी। अमित दांतरे पिंकी ने बताया कि मेहगांव से जो लोग थायरॉइड, सीबीसी, सुगर, पीलिया आदि की जांच के लिए ग्वालियर जाते थे, वह जांच यहां उपलब्ध होने से मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कई बार इन स्वास्थ्य साधनों की कमी के चलते मरीजों की जान चली जाती थी, परंतु आधुनिकता के युग में बालाजी पैथोलॉजी लैब मेहगांव में सस्ती, सुलभ एवं सही जांच देकर बेहतरीन उदाहरण बनेगी। इस मौके पर बालाजी पैथोलॉजी लैब के संचालक राहुल शर्मा भी उपस्थित रहे।