एमजेएस कॉलेज में एड्स दिवस कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 01 दिसम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजन कक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों का पारदर्शिता के तहत प्रोफेसर रिचा सक्सैना द्वारा अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को एड्स से बचाव के तरीके बताए। मुख्य अतिथि डॉ. अवधेश सोनी जिला अस्पताल ने एड्स के दुष्परिणाम बताए, साथ ही इनसे बचने के उपाय भी बताए। डॉ. साकार तिवारी ने एचआईवी एवं ऐड्स का अर्थ बताया और मनुष्य में इसका प्रभाव कैसे फैलता है और युवा पीढ़ी को इससे सचेत रहना चाहिए। इसी कड़ी में डॉ. राजेन्द्र राठौर ने एड्स की अवधारणाओं को समझाया एवं स्वयं सेवकों में आराधना भदौरिया, अमित कुशवाहा एवं शिवम पुरोहित ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराधना भदौरिया, द्वितीय स्थान अमित सिंह कुशवाह, तृतीय स्थान नेहा शर्मा ने प्राप्त किया एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन दिवाकर, द्वितीय स्थान रोहित कुशवाह, तृतीय स्थान गीतू तोमर ने प्राप्त किया। आभार प्रदर्शन डॉ. आरए शर्मा ने एवं मंच संचालन अंशुल हरिऔध ने किया।