राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण पर हुआ विचार विमर्श

ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 01 दिसम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरु युवा केन्द्र संगठन भिण्ड से संबद्ध हर्ष युवा मण्डल सेमरपुरा एवं जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशन में शा. महर्षि महाविद्यालय में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तथा अतिथियों के स्वागत के बाद में संस्था प्राचार्य द्वारा युवाओं को उत्साह बढ़ाया गया।
तदुपरांत भाषण प्रतियोगिता प्रारंभ की गई एवं राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत कैच द रैन वाटर कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण और जल प्रदूषण दो विषयों पर विमर्श किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एआर सगर प्राचार्य महर्षि अरविंद महाविद्यालय, मुख्य अतिथि डॉ. सुशील कुमार सोनी, विशिष्ट अतिथि डॉ. कदीर खान, श्रीमती शिवानी सिंघई अतिथि विद्वान, प्रो. श्वेता गांगिल, श्रीमती दीपिका गायके, प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. संजय गुप्ता, केके थापक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र संगठन से संबंध हर्ष युवा मण्डल के सहयोग से आयोजित कराया गया। जिसमें जल संरक्षण कैसे किया जा सकता है, जल है तो जीवन है, जल के बिना कुछ भी नहीं है और जल प्रदूषण को कैसे रोका जा सके इन विषयों पर जनक सिंह द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण पर ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. पूजा अनंत, द्वितीय स्थान भूसेवक शर्मा एवं तृतीय स्थान कु. आस्था शर्मा ने प्राप्त किया। मंच का संचालन जनक सिंह एवं अंत में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार अभय सिंह तोमर ने व्यक्त किया।