मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को कैबिनेट में नहीं अस्पताल में होना चाहिए : डॉ. भारद्वाज

मंत्री बिसाहूलाल का बयान निंदनीय, कैबिनेट से बाहर करें शिवराज

भिण्ड, 27 नवम्बर। मप्र की शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री बिसाहुलाल सिंह के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि मंत्री ने जिस तरह से सर्वण महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, इससे स्पष्ट है कि भाजपा देश की आधी आबादी महिला शक्ति विरोधी चेहरा उजागर हुआ है।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि पहले प्रदेश भाजपा के प्राभारी ब्राह्मण, बनियों को अपनी जेब में रखते है, अब बिसाहुलाल का बयान सवर्ण महिलाओं के खिलाफ आता है, लगता है भाजपा में मानसिक विक्षिप्त लोगों को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि मंत्री के बयान से स्पष्ट है वो सत्ता के नशे में मानसिक रूप से पागल हो चुके हैं, हमारी शिवराज सिंह को सलाह है, ऐसे व्यक्ति को अपनी कैबिनेट से तुरंत निकालकर कर पागलपन का इलाज करने वाले अस्पताल में भर्ती करें। यदि शिवराज सरकार मंत्री को बाहर नहीं करती तो फिर ये भाजपा के सर्वण विरोधी चेहरा हैं। जो जानबूझकर अपमान किया जा रहा है। शिवराज सिंह होश में रहो, सत्ता के मद में मत उड़ो, माई के लाल आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।