छात्रों की समस्याओं लेकर विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 27 नवम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई गोहद द्वारा छात्रों की समस्याओं के संबंध में नगर सह मंत्री प्रदीप नरवरिया के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी शुभम शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांगे की है कि सुबह सात बजे से पहले शाम छह बजे के बाद किसी भी कोचिंग पर छात्राओं के बेच ना लगाए जाएं। छात्र-छात्राओं के बेच अलग-अलग लगाई जाए। पुराना बस स्टैण्ड जो की कोचिंग कोचिंग हब हे वहां पर आए दिन छात्रों की लड़ाई एवं छात्राओं के साथ अभद्रता की जाती है, इसलिए वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग कराई जाए। छात्र-छात्राओं को सुरक्षा की दृष्टि से रखते हुए प्राइवेट कोचिंग सेंटरों पर कैमरे लगाए जाएं।
नगर मंत्री कुशल शर्मा ने बताया कि ये समस्याएं काफी समय से चली आ रही हैं, प्रशासन को छात्र हितो की ओर भी ध्यान देना चाहिए। 15 दिवस के अंदर इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में कपिल शर्मा, प्रदीप नरवरिया, श्रेयांश जैन, राहुल मदुरिया, शिवकांत शर्मा, कुलदीप शर्मा, गौरव अग्रवाल, दीपू भटेले, योगेश तोर्ङे, विवेक कतरोल, मनीष गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।