6 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

– मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य बाइक रैली निकाल कर पहुंचे कलेक्ट्रेट

भिण्ड, 11 नवम्बर। पत्रकार सुरक्षा कानून, भोपाल में पत्रकार भवन, अधिमान्यता नियमों में संशोधन, श्रमजीवी पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट, श्रद्धा निधि में अधिमान्यता की आवश्यकता की समाप्ति आदि मांगों को लेकर मंगलवार को मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन स्थानीय जिला प्रशासन को सौंपा।
मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के आह्वारन पर भिण्ड जिले में भी श्रमजीवी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय ज्ञापन एडीएम एलके पांडे को सौंपा। ज्ञात हो कि मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुरैना महा अधिवेशन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की थी कि वे पत्रकारों की मांगों को अति शीघ्र पूरा करेंगे, लेकिन 6 महीने गुजर जाने के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने एक भी मांग पूरी करने का काम नहीं किया है। इसी से कारण आज संपूर्ण प्रदेश में जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिले के प्रभारी और प्रदेश सचिव महेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष गणेश भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष भानु श्रीवास्तव, जिला महासचिव असगर खान, संभागीय पदाधिकारी अजय शर्मा, मनीष ऋषिश्वर, सचिव इमरान खान, कौशल शर्मा, रविरमन त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज श्रीवास, आलोक अवस्थी, दीपक भदौरिया सहित अनेक पत्रकार शामिल रहे।