– कॉओपरेटिव इंस्पेक्टर पद पर हुई दोनों की नियुक्ति
भिण्ड, 11 नवम्बर। गोहद नगर की प्रतिभाशाली बेटी अर्चिता गुप्ता पुत्री आशा-संजीव गुप्ता (सांवला) निवासी साहू गली वार्ड क्र.6 गोहद वर्तमान में एडीओ जनपद पंचायत मेहगांव ने मप्र लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर गोहद नगर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बेटी ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के बल पर यह सफलता हासिल की है। अर्चिता गुप्ता की इस उपलब्धि से परिवारजनों के साथ-साथ समूचे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने बधाई देते हुए कहा कि इनकी सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है और यह साबित करती है कि निरंतर परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा इस देश की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
अर्चिता गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से 12वीं तक की शिक्षा गोहद में रहकर एवं बीएससी शिक्षा ग्वालियर में रहकर पूर्ण की। वहीं एमपीपीएससी कोऑपरेटिव में 2022 में परीक्षा दी एवं 2023 में दोबारा से परीक्षा देकर सफलता हासिल की। इस दौरान 27वीं रैंक कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के लिए प्राप्त हुई, इस दौरान बिना कोचिंग के ही सेल्फ स्टडी कर यह सफलता हासिल की है। इसका श्रेय परमपिता परमात्मा के बाद मां आशा सांवला-पिता संजीव सांवला एवं भाई को अनुभव गुप्ता को दिया, जिन्होंने हर परिस्थिति में साथ दिया, जहां भी मन उदास हुआ वहां उन्होंने हौसला अफजाई किया, पिता प्राइवेट जॉब करते हैं, वही मां सामाजिक ग्रहणी होकर समाजसेवा में रहती हैं। अर्चिता गुप्ता ने कहा कि मैं सामान्य परिवार से होते हुए भी मेरे माता-पिता एवं भाई ने मुझे कभी उदास नहीं होने दिया और मेरा हौसला बढ़ाते रहे, जिससे आज मैंने अपना मुकाम हासिल किया है। वहीं मां आशा सावला ने कहा कि जो हम लोग नहीं कर पाए वह मेरी बेटी ने करके दिखाया है, इससे मुझे बहुत खुशी है और मैं चाहती हूं कि हर बेटी इसी तरह अपने मां-बाप का नाम रोशन करें।







