– एसडीएम की अध्यक्षता में टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न
भिण्ड, 11 नवम्बर। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी महिला एवं बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग के माध्यम से कराया जाता है। जिसके तहत जन्म से 5 वर्ष के बच्चों के लिए मीजल्स, रूबेला, पोलियो तथा रोटा एवं डिप्थीरिया बीमारियों के विरुद्ध टीकाकरण किया जाता है, तो वहीं महिलाओं के लिए टिटनस एवं डिप्थीरिया का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग एवं एएनएम के माध्यम से प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से किया जाता है ताकि लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा में डब्ल्यू से नियुक्त इम्यूनाइजेशन फील्ड मॉनिटर विशाल दीप्त श्रीवास्तव ने एसडीम को बताया कि कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उपरोक्त ग्रामों में 24 बच्चे जिनकी आयु जन्म से 5 साल के बीच है वह टीकाकरण से छूट गए, जो गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उक्त ग्रामों में नियुक्त सीएचओ नवीन कुमार ने लापरवाही बरतते हुए बच्चों को टीकाकरण नहीं किया। एसडीएम ने बैठक में निर्देश जारी कर संबंधित सीएचओ को पांच दिवस में छूटे हुए बच्चों को टीकाकृत करने का निर्देश जारी किया हैं, अन्यथा की स्थिति में यदि टीकाकरण नहीं होता है तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक करवाई के लिए पत्र कलेक्टर भिण्ड को लिखा जाएगा।
तीनों विभागों को माह में एक बार संयुक्त बैठक करने निर्देश
एसडीएम विजय यादव ने टीकाकरणकर की गुणवत्ता को बेहतर करने के उद्देश्य से पत्र जारी कर महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि माह में सभी अधिकारी संयुक्त बैठक करें एवं टीकाकरण कार्य को और कैसे बेहतर किया जा सकता है इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने लहार के सभी नागरिकों से अपील की है कि गर्भवती एवं धात्री महिलाएं जिनके बच्चे जन्म से 5 वर्ष के हैं, वह अनिवार्य रूप से प्रति मंगलवार व शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण दिवस पर आंगनबाड़ियों पर पहुंचे एवं यदि आंगनवाड़ी केन्द्र पर यदि किसी प्रकार की लापरवाही टीकाकरण कार्य में लापरवाही वरती जाए तो इसकी शिकायत तत्काल एसडीएम से करें।
बैठक में विकास खण्ड कार्यक्रम अधिकारी सौरभ शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से सेक्टर सुपर वाइजर शिवकुमार मांझी, देवेन्द्र चौहान एवं सूरजेन्द्र सिंह, डब्ल्यूएचओ से विशालदीप श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ अजयदेव जाटव एवं शिक्षा विभाग से बीआरसी प्रतिनिधि जानकी नंदन समाधिया उपस्थित रहे।







