– राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 07 नवम्बर। गायों के संरक्षण को लेकर राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने कहा कि आगामी सात दिनों में हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो करणी सेना आंदोलन करेगी।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराते हुए कहा कि हाल ही एक युवक ने गाय के साथ घिनौना अपराध किया। उक्त युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा कुछ दिन पूर्व जिले में एक महिला नीलगाय के मांस के साथ पकड़ी गई थी, मगर उसके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उस महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिले में गोचर भूमि पर प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई क जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए। जिले से बड़ी संख्या में गायों की तस्करी हो रही है। इस पर तत्काल प्रशासन रोक लगाए। वहीं जिले की सड़कों पर जो गौवंश घूम रहा है उसको जिले की शासकीय और प्राइवेट गौशालाओं में भेजा जाए।







