स्कूली बच्चों को पूर्व की भांति मीनू अनुसार मिलेगा भोजन

भिण्ड, 26 नवम्बर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन ने आदेश जारी कर कहा है कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजनांतर्गत पुन: गर्म पका हुआ भोजन प्रदाय किए जाने हेतु लेख किया गया है।
मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समस्त शालाओं को शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों एवं कोविड-19 गाइडलाइन, सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का पालन करते हुए जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, एकीकृत शाला, अनुदान प्राप्त विद्यालय एवं मदरसों के बच्चों को पूर्व की भांति गर्म पका हुआ भोजन निर्धारित मेनू अनुसार प्रदाय किया जाने के निर्देश दिए गए हैं।

आंगनबाडिय़ों में दूध पाउडर वितरण किए जाने के निर्देश

भिण्ड। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड को पत्र जारी कर जिला स्तरीय काइसेस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा स्थानीय परिस्थिति अनुरूप निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया जाकर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए हंै। इस क्रम में लक्षित आंगनबाडिय़ों में 15 नवंबर से बच्चों को स्वीटेंट फ्लेवर मिल्क सप्ताह में तीन दिवस (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) प्रदाय किया जाना है। आंगनबाडि़ों के बच्चों को 10 ग्राम दूध पाउडर से 100 एमएल तरह दूध तैयार कर प्रदाय किया जाएगा। दूध पाउडर से दूध तैयार किए जाने की व्यवस्था मप्र शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा छह जून 2015 को जारी आदेश के तहत आंगनबाडिय़ों के संदर्भ में प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप रहेगी।