पार्षद ने मुख्यमंत्री एवं निकाय मंत्री को भेजा इस्तीफा

भिण्ड, 06 नवम्बर। वार्ड 16 की पार्षद राजाबेटी ने गोहद नगर पालिका में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उपेक्षा का व्यवहार किए जाने से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री को भेजा है।
पार्षद राजाबेटी ने बताया कि मैं जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर पा रही हूं, सरकार ने गरीब व खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने वालों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना आरंभ की, लेकिन गोहद नगर पालिका में आबादी घोषित क्षेत्र में निवास करने वाले लोग इस लाभ से वंचित हो रहे हैं, लेकिन गोहद नगर पालिका क्षेत्र में स्वयं का प्लाट या रजिस्ट्री होने पर ही आवास स्वीकृत किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में मेरा पार्षद पद से त्यागपत्र देना ही न्यायोचित होगा।

एनएसयूआई आज करेगी एसडीएम कार्यालय का घेराव

गोहद। मालनपुर औद्योगिक केन्द्र स्थित कारखानों के संचालकों द्वारा मनमानी कर भिण्ड जिले के बेरोजगार को रोजगार से वंचित हो रहे हैं, गोहद आईटीआई कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा जिलाध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में सात नवंबर दोपहर 2 बजे एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।