दबोह में रन फॉर यूनिटी में युवाओं ने लगाई दौड़, लौहपुरुष को किया नमन

भिण्ड, 31 अक्टूबर। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर दबोह की धरती एकता, अखण्डता और राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गई। दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम ने पूरे नगर में उत्साह और ऊर्जा की नई लहर दौड़ा दी। कार्यक्रम का आगाज लहार तिराहा वाई पास रोड़ से हुआ। जहां थाना प्रभारी ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई, इसके पश्चात हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। जिसमें समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य, स्कूली छात्र-छात्राएं, आम नागरिक शामिल हुए।
इस दौरान लहार तिराहा से ससीगढ़ तिराहा तक करीब एक किमी लंबी दौड़ से नगर की सड़के एकता के नारों से गूंज उठीं, हर चेहरे पर देश प्रेम और अनुशासन की चमक की झलक दिखाई दे रही थी। युवाओं के हर कदम पर भारत की एकता-अखण्डता का संदेश साफ दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम के समापन पर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल ने जिस भारत को एक सूत्र में पिरोया, आज उसी विरासत को हम अपने कर्म और एकता से आगे बढ़ा रहे हैं। दबोह पुलिस का हर जवान इस देश की अखण्डता की रक्षा के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बॉलीवॉल के पूर्व खिलाड़ी भगवान नायक, उपनिरीक्षक शिवदयाल नागर, आरक्षक रंजीत, राकेश मौर्य, महेन्द्र मौजूद रहे।