भिण्ड, 17 अक्टूबर। शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद से तीन बालिकाओं का चयन यूनिवर्सिटी खेल के लिए राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। जिनमें रूबी खान, कंचन प्रजापति एवं संध्या जर्मन शामिल हैं। इसकी जानकारी शारीरिक शिक्षा विभाग जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर से जारी पत्र में दी गई है।
हठीले हनुमान मन्दिर से घण्टे ले गए चोर
गोहद। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बेसली नदी के किनारे स्थित हठीले हनुमान मन्दिर से गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने क्विंटलों बजनी घण्टों के साथ मुराद पूरी होने वाले घण्टों को भी नहीं छोड़ा और चलते बने। गोहद के प्रसिद्ध मन्दिर से चोरी की घटना घटित होने से जनता में काफी रोष है। उनका कहना है कि पुलिस की गश्त प्रणाली सिर्फ सायरन तक सीमित है, साथ ही पुलिस का गश्त सिर्फ मुख्य मार्गों तक है, गलिया भगवान भरोसे है। जानकारों का कहना कि शीत ऋतु में चोरी की घटना अधिक होती है, इसलिए पुलिस को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।