भिण्ड, 17 अक्टूबर। मौ क्षेत्र के ग्राम खेरिया जल्लू में कुशवाह मुहल्ला में कच्ची रोड के बगल से नाला निर्माण नहीं होने से गांव से आने वाला पानी भर जाने की वजह से रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। इस समस्या को लेकर ग्राम वासियों ने तहसीलदार पवन चंदेरिया को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद तहसीलदार ने मौका मुआयना करने के बाद तुरन्त कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि गांव के कुशवाह मोहल्ला में लाखन सिंह कुशवाह के मकान से पूर्व दिशा में कच्ची रोड डाली गई थी उसके बगल से नाला निर्माण न होने के कारण गांव से आने वाला पानी खेतों में जा रहा है, जिस कारण से किसान अपने खेत में फसल नहीं वो पा रहे हैं। किसानों ने गांव से खेतों में जाने वाले पानी को रोक दिया, जिससे सड़क पर पानी भरा हुआ है, जिससे ग्राम वासियों को निकलने में असुविधा हो रही है और घरों में पानी भरने लगा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ लोगों ने खेतों पर मकान बना लिए हैं, जिससे नालियों का पानी भर जाने से गांव में आवागमन अवरुद्ध हो गया है। ज्ञापन देने वालों में दिलीप सिंह कुशवाह, चतुर सिंह कुशवाह, रामबरन सिंह कुशवाह, रामसेवक कुशवाह, कालीचरण कुशवाह, मलखान सिंह कुशवाह, जनक सिंह कुशवाह, जगदीश कुशवाह, भारत सिंह कुशवाह, अजय कुशवाह, बनवारी कुशवाह आदि शामिल रहे।