‘भारतीय ज्ञान परम्परा : विविध आयाम’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

भिण्ड, 17 अक्टूबर। मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को शा. महाविद्यालय मौ में ‘भारतीय ज्ञान परम्परा : विविध आयाम’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित की गई। जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. के. रत्नम और प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज एमजेएस के प्राचार्य डॉ. रामअवधेश शर्मा इस कार्यक्रम के संरक्षक रहे। मंच संचालन और विषय प्रवर्तन वेबीनार संयोजक डॉ. विकास कुमार ने एवं स्वागत प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह दोहरे ने किया।
राष्ट्रीय वेबीनार के प्रथम वक्ता प्रो. प्रमोद कुमार गुप्ता समाज विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय ने भारतीय ज्ञान परंपरा की दार्शनिक प्रणाली को सामाजिक परिपेक्ष्य में अध्ययन किया। उन्होंने लोक और शास्त्र में मेल करने की सीख दी, जिससे भारतीय ज्ञान परंपरा की नई-नई दिशाओं को खोज सकते हैं। दूसरे वक्त सोमवीर सवितोष ने पीपीटी का उपयोग कर शोध पत्र प्रस्तुत किया। देश के कई राज्यों- मप्र, गुजरात, उप्र, पंजाब और उत्तराखण्ड से प्रतिभागियों ने शोध भेजे। पूजा और बंटी ने अपने अपने शोध सार को प्रस्तुत किया। अंत में डॉ. अमित कुमार दुबे ने सभी संरक्षक और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। पंजीयन कार्य डॉ. पीयूष शर्मा ने किया। इससे विशाल से शिक्षा जगत में अध्ययन और अनुसंधान की नई दिशाएं खुलेंगी।