बड़ेरा में बसपा की बैठक आयोजित, कुशवाहा समाज के लोगों ने ली सदस्यता

भिण्ड, 15 अक्टूबर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा गोहद के सेक्टर बड़ेरा मौ क्षेत्र में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कुशवाहा समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली और कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने हमारे समाज को ठगने का काम किया। आज हमारे युवा बच्चे पढ़ लिखने के बाद बेरोजगार घूम रहे हैं, किसी भी प्रकार का गांव में शिक्षा और विकास के नाम पर केवल बीजेपी ने वायदे किए हैं और हमारे महापुरुषों का सम्मान करने में बीजेपी सफल नहीं हुई है।
इस मौके पर जिला प्रभारी भिण्ड डॉ. सुनील पवैया ने कहा कि देश के अंदर बीजेपी अराजकता फैलाकर देश को बांटने की कोशिश में लगी है। देश के अंदर जातिवाद पूंजीवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि देश के अंदर बहुजन समाज यानि 85 प्रतिशत समाज का आरक्षण आज भी पूरा नहीं किया गया। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण आज भी मप्र की सरकारों ने नहीं दे पाई है, इस कारण से देश के कई युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने बहुजन समाज को डसने का काम किया है। आज देश के अंदर हालत यह है कि सर्वोच्च न्यायालय के जज पर दूषित मानसिकता के व्यक्ति जूता फेंकने वाले जेल नहीं जाते हैं। भाई पूरन सिंह आईपीएस को आत्महत्या करनी पड़ रही है, बाल्मिक समाज की पीट-पीट कर हत्या की कर दी जाती है। कुशवाहा समाज को मनुवादी लोगों ने पैर धुलवा कर पूरी समाज को अपमान किया है, संविधान का अपमान किया है और देश के अंदर ऐसी ताकते बढ़ रही है जो देश को कमजोर कर रही है।
विधानसभा प्रभारी बेनीराम कुशवाहा ने कहा कि आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है और मैं कुशवाहा समाज से अपील करता हूं कि आपकी पुरानी पार्टी बहुजन समाज पार्टी है। यह संतों गुरुओं और महापुरुषों की विचारधारा पर चलने वाली मानवतावादी पार्टी है। यह समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहती है। सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक समानता के लिए संघर्ष कर रही है। इसलिए हम सबको मिलकर बहुजन समाज पार्टी का समर्थन करना चाहिए। हाल ही में यूपी में हुई महारैली में लगभग 20 लाख लोग लखनऊ उपस्थित हुए, इससे देश के अंदर खास युवाओं में जोश है और यह जोश हमें मप्र में भी दिखाकर और बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना है और गोहद विधानसभा से इस बार बहुजन समाज पार्टी का विधायक बनाकर भेजना है, तब जाकर इस गरीब, शोषित, वंचित समाज की आवाज भोपाल पहुंचेगी। यहां का विधायक विधानसभा तक पहुंचाने का काम करेगा।
इस मौके पर बसपा के पूर्व पार्षद रामावतार भी उपस्थित रहे और हुकुम सिंह, कायम सिंह, अरविन्द कुशवाहा, रवि कुशवाहा, विक्रम कुशवाहा, रामप्रकाश कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, पुरुषोत्तम कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, अशोक सिंह कुशवाहा ने बसपा की सदस्यता ली।