भाई-बहिन से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 02 अक्टूबर। असवार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विगत 28 सितंबर को भाई-बहिन के साथ मारपीट कर लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार असवार थानान्तर्गत आने वाले लोटमपुरा गांव निवासी विवेक दौहरे पुत्र फूल सिंह दौहरे अपनी बहन ज्योति के साथ असवार में माता की झांकी में जा रहे थे, तभी शाम 7.30 बजे लोटमपुरा रोड पर काले रंग की पल्सर मोटरसाईकल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने मोटर साईकिल रोककर विवेक दौहरे के साथ मारपीट कर बहन ज्योति जाटव के मंगलसूत्र, झुमकी, बीजासेन और ओम का लॉकेट लूट लिया था। जिसके बाद असवार थाना पुलिस लगातार रूप से आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी।
पुलिस ने बुधवार की रात मुखबिर की सूचना व टैक्नीकल साक्ष्य के आधार पर दो आरोपियों लालू दौहरे एवं रानू दौहरे दोनों निवासी मढ़यपुरा लहार को गिरफ्तार कर लिया व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटर साईकिल को भी जब्त कर लिया है। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने तीसरे साथी के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। इस कार्रवाई में असवार थाना प्रभारी नीतेन्द्र मावई, गम्भीर सिंह, उमेश कुमार, पंकज शर्मा, मुलायम सिंह, भारत सेंगर, रविन्द्र चौहान, राजू यादव, सलमान खान, भरत त्यागी एवं लहार थाने के जयकुमार भारद्वाज, विशाल मिश्रा, अक्षय दीक्षित, सुशील शर्मा, रामरतन एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।