मिहोना में ढाबे से ढेड़ लाख की अवैध शराब बरामद

– आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

भिण्ड, 02 अक्टूबर। उपायुक्त आबकारी संभाग ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड महेश कुमार गौड़, सहायक जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा के मार्गदर्शन में बुधवार को वृत्त लहार में आबकारी उपनिरीक्षक अजीत यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर बालाजी भोजनालय (ढाबा) उरई रोड मिहोना से अवैध देशी मदिरा प्लेन की 40 पेटियां जब्त कर ढाबा संचालक आरोपी बंटी भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया। प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर के मान से दो हजार क्वार्टर शराब जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 50 हजार रुपए है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क),34(2) के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।