भिण्ड, 02 अक्टूबर। विकास खण्ड रौन की ग्राम पंचायत अचलपुरा में गांधी जयंती पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमपीवीएचए-यूनिसेफ द्वारा जन्म से लेकर 12 माह तक बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कराने वाले 10 परिवारों को सरपंच कल्याण सिंह यादव द्वारा प्रशंसा पत्र एवं स्वास्थ्य किट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एमपीवीएचए-यूनिसेफ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गणेश शाक्य ने ग्राम सभा में टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समुदाय को बच्चों के पूर्ण टीकाकरण हेतु जागरुक किया। उनके संबोधन के बाद ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे अपने परिवार के बच्चों का समय पर पूर्ण टीकाकरण कराएंगे और अन्य परिवारों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत सचिव रागिनी सोनी, एएनएम रीना बघेल, आशा कार्यकर्ता गिरीश व्यास, मीना यादव, एफआईसी, बच्चों के माता-पिता, समुदाय के लोग उपस्थित रहे।