स्वच्छता सर्वेक्षण में भिण्ड नगर पालिका के निचले स्थान पर आने से डॉ. गोविन्द सिंह ने जताया असंतोष

कलेक्टर को पत्र लिख कर गहन आत्म मंथन कर जिले के विकास के बारे में विचार करने को कहा

भिण्ड, 21 नवम्बर। स्वच्छता सर्वेक्षण में भिण्ड नगर पालिका सबसे निचले स्थान पर आने पर पूर्वमंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने भिण्ड कलेक्टर को लिख पत्र में उनके कार्य के प्रति असंतोष जताया है।
पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने जिलाधीश को लिखे पत्र में व्यक्त किया है कि भोपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर आपके कार्यों की प्रशंसा भोपाल के राजनैतिक व्यक्तियों सहित आम जनता करती थी। मुझे उम्मीद थी कि आप भिण्ड जिलाधीश के कार्यकाल के समय भिण्ड को विकास के उत्तम स्थान पर ले जाएंगे। परंतु आपके प्रशासक रहते हुए भिण्ड नगर पालिका ने मप्र में सबसे निम्न स्थान प्राप्त कररने पर आम जनता को निराशा हुई है। आपसे अनेक बार अनुरोध के बाद भी लहार लगर पालिका के विकास में आपके द्वारा की गई उपेक्षा के बावजूद भी नगर पालिका लहार ने भारत/जोन में 73वां स्थान, मप्र में 11वां स्थान तथा ग्वालियर चंबल संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। डॉ. गोविन्द सिंह कलेक्टर से उम्मीद जताई है कि वे इस विषय पर गहन आत्म मंथन कर जिले के विकास के बारे में विचार करेंगे।