– भाविप शाखा भिण्ड द्वारा गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 29 अगस्त। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम एसव्हीएम उमावि में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. इकबाल अली, विशिष्ट तिथि डॉ. तोशेन्द्र मिश्रा, शाखा अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी, सचिव राजमणि शर्मा, कार्यक्रम संयोजक गणेश भारद्वाज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन मां सरस्वती, महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, जिसके उपरांत शाखा अध्यक्ष ने स्वागत भाषण में भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए सभी को परिषद की परिकल्पना, कार्यों पर चर्चा की। कार्यक्रम संयोजक गणेश भारद्वाज ने गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
मुख्य अतिथि प्रो. इकबाल अली ने कहा कि गु यानी अंधकार और रू यानी प्रकाश। जो गुरू ही हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाए, वही सच्चा गुरू होता है। हमारे शिक्षक न केवल हमें पाठ्यक्रम की शिक्षा देते हैं, बल्कि हमें जीवन जीने की कला, नैतिकता और मूल्यों की भी शिक्षा देते हैं। संस्कारित शिष्यों के सृजक गुरु ही होता है। डॉ. तोशेन्द्र मिश्रा ने बच्चों को दांतों में होने वाली बीमारी के बचाब पर जानकारी दी तथा दांतों को स्वस्थ रखने के तरीके बताए। कार्यक्रम का संचालन सचिव राजमणि शर्मा और आभार सुभाष शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय से नामांकित 30 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं प्राचार्य को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सभी ने सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ लेकर राष्ट्रीय गान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में आरके दुबे, आलोक त्रिपाठी, विकास शर्मा, अटल सविता सहित 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।