भिण्ड, 27 अगस्त। हरियाणा की शिक्षिका बमनीषा के साथ जो दरिदंगी हुई, उसके विरोध में दबोह में पैदल कैण्डल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। केण्डल मार्च हाईस्कूल गेट से होके मुख्य मार्गों से होते हुए झण्डा चौक पहुंचा।
आजाद समाज पार्टी कांसीराम युवा मोर्चा के जिला प्रभारी रितिक चौधरी ने कहा कि ऐसा कब तक चलता रहेगा। इस में आए दिन हर एक लडकी के साथ रेप केश का मामला सामने नजर आता है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की ऐसे अपराधियों के लिए कठोर से कठोर कानून बनाया जाए और आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बेटियां तो पडती है, लेकिन इन दरिंदों के हाथों बच नहीं पाती है। इस दौरान अभिषेक भास्कर, शिवम रजक, अंशुल भास्कर, अभिषेक वाल्मीक, आशुतोष लहरिया, मानवेन्द्र भास्कर, शिवम चौधरी, शिवम जाटव, तनु नौरोजी, प्रिंस अमर व राजा आदि लोग मौजूद रहे।