आलमपुर में बिजली की केबलें हुई जर्जर, जलकर टूट रही

भिण्ड, 24 अगस्त। आलमपुर नगर में बिजली आपूर्ति के लिए डली विद्युत केबलें कई मोहल्ला में जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। विद्युत केबलों में भार सहन करने की बिलकुल भी क्षमता नहीं बची हैं। बिजली का भार पडते ही विद्युत केबलें जलकर टूट जाती है और बार-बार विद्युत केबलों के टूटने के कारण उनमें कई जगह ज्वाइंट हो गए हैं। हवा चलने पर विद्युत केविल के ज्वाइंट आपस में टकरा जाते हैं। जिससे विद्युत केबलें फाल्ट होकर जमीन पर गिर जाती हैं। इस कारण नगर की विद्युत आपूर्ति कई घण्टे ठप रहती है। इसके अलावा आलमपुर में कई गली मोहल्लों में विद्युत केबल और जमीन के बीच बहुत ही कम फासला बचा है कि कोई व्यक्ति हाथ उठाकर विद्युत केबल को छूना चाहे तो बडी आसानी से बिजली की केबल छू सकता है। आलमपुर के कुछ गली मोहल्ला में विद्युत केबल की ऊंचाई कम होने के कारण वाहनों के निकलने में भी परेशानी होती है।

अशोक बने लोकशक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष

भिण्ड। जय जवान जय किसान लोकशक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यभान चौहान अग्निवंशी ने भिण्ड शहर के पुराना रेलवे स्टेशन स्थित क्षत्रिय नगर निवासी अशोक सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह को संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर अशोक सिंह ने कहा है कि संगठन की मंशा के अनुसार किसान भाइयों के हित के लिए निरंतर संघर्षरत रहेंगे। उनकी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष परमसिंह भदौरिया सहित अनेक पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।