विश्व बंधुत्व दिवस पर गोहद में रक्तदान अभियान 24 अगस्त को

भिण्ड, 22 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य संचालिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर 24 अगस्त रविवार को रक्तदान अभियान 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शिव दर्शन भवन ओआईसीई कॉलेज के सामने, गोहदी गेट गोहद में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। समाज सेवा प्रभाग ब्रह्माकुमारीज के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन का उद्देश्य- ‘एक बूंद, अनंत आशीर्वाद-दाता बनो, दिव्य बनो’ है।
इस अभियान में लॉइंस क्लब, आईएसबीटीआई, रोटरी इंटरनेशनल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार सहित कई संस्थाओं का सहयोग रहेगा। वहीं गोहद नगर से शैलेन्द्र दशरथ सिंह गुर्जर, जेपी अग्रवाल, आशीष लोहिया, शिवकुमार शर्मा, अशोक भाई, राजू अग्रवाल, विनोद चौहान, गिरिराज मित्तल, मनीष अग्रवाल, विकास माहौर सहित अनेक समाजसेवी भी मुख्य रूप से सहयोग प्रदान करेंगे। इच्छुक लोग केवल क्यूआर कोड स्कैन करके या https://bksocialwing.org/camp/ पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह सुविधा लोगों को पहले से ही अपना समय तय करने में मदद करेगी और रक्तदान प्रक्रिया को और भी सुगम बनाएगी।
केन्द्र संचालिका राजयोगिनी बी के रुक्मणी दीदी जी का कहना है कि कि रक्तदान सबसे बडा पुण्य है। यह दान दूसरों को जीवन देता है और हमें आशीर्वाद। रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है। निराशा में डूबे लोगों में नई आशा जगा सकता है। अजनबियों को भी मानवता के सूत्र में बांध सकता है और सबसे महत्वपूर्ण यह किसी को दूसरा जीवन पाने का अवसर देता है।