ग्वालियर, 19 अगस्त। महिला एवं बाल विकास विभाग ग्वालियर एवं सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत चैत के माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 65 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाल विवाह जैसी कुप्रथा के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला गया और समाज को इस बुराई से मुक्त कराने में सहयोग करने की अपील की गई।
कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मण्डल मप्र के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह न केवल बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बनाता है बल्कि समाज की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न करता है। शिक्षा ही इस कुप्रथा को समाप्त करने का सबसे प्रभावी साधन है। हम सबको मिलकर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की दिशा में कदम बढाना होगा। जागरुकता कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्राम वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाल विवाह न करने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेन्द्र सिंह रावत एवं प्राथमिक शिक्षक सुरेन्द्र सिंह कुशवाह भी उपस्थित रहे।