मेट्रो टावर की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज उत्सव

– विभिन्न प्रतियोगिताओं ने विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

ग्वालियर, 27 जुलाई। हरियाली तीज का उत्सव मेट्रो टावर ग्वालियर की महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज जैन ने की। कार्यक्रम में बतौर जज कविता भार्गव, उमा पंसारी, माधवी जरार रहीं तथा मेट्रो टावर की सभी महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ-चढ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर महिलाओं केलिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें तीज क्वीन रानी का खिताब सोलह श्रृंगार से सुसज्जित में प्रथम पुरस्कार रुपाली जैन, द्वितीय पुरस्कार प्रीति जैन एवं तृतीय पुरस्कार नीलम जौहरी ने प्राप्त किया। साथ ही सरोज जैन व कविता भार्गव द्वारा रोचक गेम खिलाए गए, जिसमें रूपाली जैन, शालिनी जैन, रेनू कुशवाहा विजेता रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वरुचि भोज का आनंद लिया।