उद्यानिकी फसलों को बढावा देने के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित

– दूसरे दिन 250 किसानों को प्रदेश व देश के कृषि वैज्ञानिकों व कृषकों ने बताए उन्नत कृषि के गुर
– विधायक राठौर के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यशाला का समापन

ग्वालियर, 25 जुलाई। उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की पहल पर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत ग्वालियर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिले में उद्यानिकी फसलों को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित हुई कार्यशाला में दूसरे दिन लगभग 250 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर मप्र सहित देश के अन्य राज्यों से आए कृषि वैज्ञानिकों एवं किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। विधायक मोहन सिंह राठौर की मौजूदगी में राज्य स्तरीय कार्यशाला का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि मोहन सिंह राठौर ने कार्यक्रम में कृषकों व वैज्ञानिकों के बीच पुल बनने के बात कही। उन्होंने कहा कि इसमें उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप किसान भाई अपनी आय दुगनी करने के लिए पारंपरिक खेती के साथ-साथ उद्यानिकी की खेती को भी अपनाएं। उद्यानिकी फसलों को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित हुई कार्यशाला में शुक्रवार को प्रदेश के वैज्ञानिकों के साथ-साथ भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान बनारस व पीलीबंगा जयपुर के प्रगतिशील किसान भवर सिंह शेखावत ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही एक हेक्टर जमीन से 99.25 क्विंटल गेहूं का उत्पादन लेने वाले उज्जैन के मानद उपाधि प्राप्त प्रगतिशील कृषक डा. योगेन्द्र कौशिक ने खेती के गुर सिखाए। निशा निरंजन ने मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने खरपतवार नियंत्रण की सलाह दी।