15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर स्वतंत्रता सेनानीपरिजनों को मुख्य समारोह में आमंत्रित किया जाए

– स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 23 जुलाई। भिण्ड किला परिसर स्थिति 1857-1942 के युद्ध में हुए शहीदों की अमर गाथा का प्रतीक शहीद शौर्य स्मारक के संरक्षण एवं 26 जनवरी, 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शासन द्वारा मुख्य समारोह में सम्मान सहित आमंत्रित किए जाने की मांग को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन ने संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार एवं मिशन अमर शहीद अमर जवान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता एवं मप्र संगठन के प्रदेश सचिव अशोक सोनी निडर के साथ जिला इकाई भिण्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष मदन मोहन पालीवाल, सचिव सुनील शर्मा एवं अन्य सेनानी परिजन उपस्थित रहे। संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने सेनानी प्रतिनिधि मण्डल को विनम्रता पूर्वक सुना और मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।