भिण्ड, 20 जुलाई। जिले की लहार पुलिस ने देशी पिस्टल एवं कारतूस सहित दो एवं ऊमरी थाना पुलिस ने कट्टा-कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बायपास रोड श्यामपुरा तिराहे पर दो व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया और उसके के कब्जे से एक-एक हाथ की बनी देशी पिस्टल एवं एक-एक जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम आदित्य पुत्र कृष्णपाल गुर्जर, अर्जुन राजावत पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम मडोरी बताए हैं। इसी प्रकार ऊमरी थाना पुलिस ने ऊमरी थाना पुलिस ने सिकहाटा पुलिया के पास से आरोपी अनिल उर्फ पोती पुत्र हरवीर उर्फ रमजू यादव उम्र 25 साल निवासी ऊमरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।