ग्रामोत्थान फाउण्डेशन अमायन के अध्यक्ष पंचम सिंह का निधन

भिण्ड, 12 जुलाई। ग्रामोत्थान फाउण्डेशन अमायन के अध्यक्ष एडवोकेट पंचम सिंह चौहान का गत दिवस हृदयघात से निधन हो गया। वे कलेक्ट्रेट कार्यालय से सेवानिवृत्त के बाद न्यायालय में बकालत कर रहे थे। चौहान क्षत्रिय समाज के सक्रिय नेता थे, उनका भिण्ड जिले में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र के विकास उत्थान के लिए अच्छा कार्य किया गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गए हैं।