भिण्ड, 06 जुलाई। मप्र एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा इंदौर में 5 और 6 जुलाई को संपन्न हुई राज्य स्तरीय सीनियर महिला पुरुष एथलेटिक्स अंडर 23 प्रतियोगिता में भिण्ड के योगेश पुत्र प्रेमादेवी-भगवान सिंह यादव ग्राम कोषण, तहसील अटेर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि उन्होंने 800 मीटर दौड में हासिल की है।
भिण्ड एथलेटिक एसोसिएशन सचिव राधेगोपाल यादव ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता के किसी भी इवेंट में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक लाना बहुत कठिन होता है, परंतु यह कठिनाई भिण्ड जैसे पिछडे हुए जिले के बालक-बालिकाओं के लिए और बढ जाती है, क्योंकि अभी तक एथलेटिक्स के लिए यहां के खिलाडियों को कोई भी संसाधन नहीं है, दौडने के लिए प्राकृतिक ग्राउण्ड भी धीरे-धीरे कब्ज हो गए हैं, पुराना ग्राउण्ड नं. एक और नं.दो स्कूल में भी हॉस्टल और अन्य सरकारी इमारतें बन जाने से खेल ग्राउण्ड एथलेटिक्स के लिए पर्याप्त नहीं रहे हैं। केवल एमजेएस महाविद्यालय के पास राजीव गांधी खेल प्रांगण की जमीन तो है, परंतु एथलेटिक्स के लिए किसी भी प्रकार के संसाधन और प्रॉपर ट्रैक की व्यवस्था आजादी के बाद से अब तक नहीं है और किसी ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार का सपना देखना भी कठिन है। ऐसे में कोई खिलाडी स्वयं की मेहनत से पूरे मप्र में अगर भिण्ड के लिए पदक लेकर आता हैं तो यह उसके साहस इच्छा शक्ति और मेहनत का प्रतिफल है। ऐसे खिलाडी को स्थानीय एथलीट कोच खेल युवा कल्याण विभाग बृजबाला यादव भी बधाई के पात्र हैं।
योगेश की इस कामयाबी पर उनके दिशा निर्देशक राधेगोपाल यादव, एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, क्रीडा भारती सचिव प्रमोद गुप्ता, हर्षद मिश्रा, एडवोकेट विजय यादव, शिवप्रताप सिंह भदौरिया, नितिन दीक्षित, राजेश त्रिपाठी सहित खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।