कनाथर में चल रही भागवत में भक्ति रस में डूबे श्रृद्धालु

भिण्ड, 12 नवम्बर। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम कनाथर में मड़ैयन वाले शिव मन्दिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य पं. विमल कृष्ण शास्त्री ने भागवत महात्म्य, धुंधकारी व गौ करण के मोक्ष की कथा का वर्णन किया।
शुक्रवार को कथा वाचक ने कलयुग को चार जगह स्थान दिया, जिसमें सोने में, जुआ में, स्त्री व्यभिचार में, झूंठ में दिया गया। जिसके बाद कलयुग ने राजा परीक्षित से पांचवा स्थान मांगा और कलयुग को झूठ, फरेब, छल कपट जहां हो वहां भी स्थान दिया गया। कथा में भागवत के महात्म्य में राजा परीक्षित के सोने के मुकुट में कलयुग का वास हुआ और जिसके बाद उनकी मति भ्रष्ट हो गई। भागवत कथा के पारीक्षत एवं आयोजक आशाराम त्यागी ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से भागवत कथा को सुनकर धर्म लाभ लेने का आव्हान किया है। इसके साथ प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से भव्य रामलीला का भी आयोजन होगा।